सीकर : सट्‌टे के रुपए नहीं देने पर किया था युवक का अपहरण, तीन साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

By: Ankur Fri, 18 Dec 2020 12:40:23

सीकर : सट्‌टे के रुपए नहीं देने पर किया था युवक का अपहरण, तीन साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं जिसपर तीन साल पहले सट्‌टे के रुपए नहीं देने पर एक युवक के अपहरण और मारपीट के आरोप थे। आराेपी राजकुमार झाझड़िया को एक दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी ने पीड़ित से सट्‌टा के 6.50 लाख रुपए नहीं देने पर अपने दो साथियों के साथ अपहरण किया था। पीड़ित के साथ ही फाइल जयपुर आईजी रैंज ऑफिस गई हुई थी और इस मामले की जांच सीओ गोविंदगढ़ को सौंपी हुई थी। जांच के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपी को नवलढ़ रोड स्थित उसके हॉस्टल से गिरफ्तार किया था।

उद्योग नगर थानाधिकारी पवन चाैबे ने बताया कि आराेपी राजकुमार झाझड़िया निवासी बागास रामगढ़ सेठान का रहने वाला है। राजकुमार सहित अन्य दो आरोपियों विजयपाल व रमेश ने नागौर निवासी मुकेश कुमार का अपहरण कर लिया था। ये तीनों आरोपी मुकेश से सट्‌टा के 6.50 लाख रुपए मांग रहे थे। पैसे नहीं देने पर अपहरण कर मारपीट की थी। पीड़ित ने अपहरण कर मारपीट करने और रुपए लेने का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी राजकुमार फरार चल रहा था। मामले की जांच आईजी ने गोविंदगढ़ सीओ को सौंपी थी। जांच करने पर आरोपियों को दोषी माना था और इनके खिलाफ पुलिस ने काफी सबूत भी जुटाए थे।

इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों विजयपाल व रमेश को पुलिस ने 2017 में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी राजकुमार ने नवलगढ़ रोड पर हॉस्टल खोल रखा है। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को वहीं से दबोचा लिया था। पुलिस इस मामले में आरोपी राजकुमार का सहयोग करने वालों की भी पहचान कर रही है। वह काफी समय से यहीं रह रहा था और बीच-बीच में गांव बागास भी चला जाता था। आरोपी राजकुमार की पत्नी पंचायत समिति सदस्य है और पूर्व में सरपंच भी रह चुकी है। आरोपी राजनीतिक रसूख के चलते बैखोफ होकर सीकर शहर में ही रह रहा था।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : आरयूएचएस में तैयार किया गया पोस्ट कोविड वार्ड, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

# मुश्किल में ममता, TMC को लगा एक और झटका, विधायक शीलभद्र दत्त ने दिया इस्तीफा

# बीकानेर : पकडे गए रुपए डबल करने के बहाने ढाई करोड़ का गबन कर फरार होने वाले तीन आरोपी

# जयपुर : लाखों लोगों की अब होगी बचत, 2 रुपए सस्ता मिलेगा सरस का दूध

# दौसा : सड़क हादसे में मिली चालक और खलासी को दर्दनाक मौत, कैबिन काटकर निकाला गया ट्रैलर से

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com